Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025: Online Form, Eligibility, Exam Date, Syllabus, Application Fee & Admission Process

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो भी विद्यार्थी एक साथ B.A+B.Ed या B.Sc+B.Ed कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए यह प्रवेश परीक्षा एक बेहतरीन अवसर है। इस बार Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU), Muzaffarpur की ओर से राज्य स्तर पर CET-Int-B.Ed 2025 आयोजित किया जाएगा।

इस परीक्षा के जरिए बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में 4 वर्षीय Integrated B.Ed Admission 2025 के लिए दाखिला मिलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 09 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी Bihar B.Ed Entrance Exam 2025, Bihar Integrated BEd Online Form 2025, Bihar B.Ed Admission Process 2025, Integrated B.Ed Eligibility, Exam Date, Syllabus और Application Fee की पूरी जानकारी ढूंढ रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद उपयोगी होगा।

यहां हम आपको CET-Int-B.Ed 2025 से जुड़ी सभी डिटेल्स जैसे– आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न और एडमिशन प्रोसेस को विस्तार से समझाएंगे। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें ताकि आप बिना किसी गलती के आसानी से Bihar Integrated B.Ed Admission 2025 के लिए आवेदन कर सकें।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 Overview

Exam Name Bihar Integrated B.Ed Entrance Exam (CET-Int-B.Ed) 2025
Conducting Body Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU), Muzaffarpur
Courses Offered 4-Year Integrated B.A-B.Ed & B.Sc-B.Ed
Session 2025–2029
Application Mode Online
Exam Mode Offline (OMR Based)
Duration of Exam 2 Hours
Total Questions 120 (MCQs)
Maximum Marks 120
Official Website biharcetintbed-brabu.in

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 Important Dates

Event Date
Online Application Start 09 September 2025
Last Date to Apply 26 September 2025
Application Editing & With Late Fine 27 – 30 September 2025
Admit Card Release 07 October 2025
Entrance Exam Date (Proposed) 12 October 2025
Result Declaration 17 October 2025

Bihar Integrated BEd 2025 Application Fee

Category Application Fee
General ₹1000
BC / EBC / EWS / Women / PH ₹750
SC / ST ₹500
Payment Mode Debit Card / Credit Card / Net Banking

Bihar Integrated BEd Eligibility Criteria 2025

अगर आप Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ न्यूनतम पात्रता शर्तें तय की गई हैं –

  • उम्मीदवार के पास +2 (Intermediate/12th) या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक होना आवश्यक है।
  • आरक्षित वर्ग (SC/ST/BC/EBC/EWS/Women/PH) के उम्मीदवारों के लिए 45% अंक अनिवार्य हैं।
  • योग्य उम्मीदवार ही CET-Int-B.Ed 2025 के लिए आवेदन कर पाएंगे।

Bihar Integrated BEd Exam Pattern 2025

CET-Int-B.Ed 2025 Exam Pattern को ध्यान से समझना बेहद ज़रूरी है। परीक्षा पूरी तरह Offline (OMR Based) होगी और इसकी अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होगी।

Subject No. of Questions Marks
General Hindi 15 15
General English Comprehension 15 15
Logical & Analytical Reasoning 25 25
Teaching-Learning Environment in Schools 25 25
General Awareness 40 40
Total 120 120
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • गलत उत्तर पर कोई negative marking नहीं होगी
  • उत्तर केवल OMR Sheet पर नीली या काली बॉल पेन से भरना होगा।

Bihar Integrated BEd Admission Process 2025

Bihar B.Ed Admission 2025 की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से आयोजित होगी –

  • Online Registration & Application (09–26 September 2025)
  • Admit Card Release (October 2025)
  • Entrance Exam (12 October 2025)
  • Result Declaration (17 October 2025)
  • Counselling & Admission (Merit List के आधार पर)
  • Document Verification (काउंसलिंग के दौरान आवश्यक)

Documents Required for Bihar Integrated BEd Online Form 2025

  • हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो
  • उम्मीदवार का हस्ताक्षर (Signature)
  • 10th और 12th के मार्कशीट व प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आय प्रमाण पत्र (EWS के लिए)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड/मान्य पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

How to Apply Online for Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025?

अगर आप इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharcetintbed-brabu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • New Registration ऑप्शन चुनकर सभी जरूरी जानकारी भरें।
  • Registration पूरा होने के बाद, लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • लॉगिन करने के बाद Application Form को सही से भरें।
  • मांगे गए सभी documents upload करें।
  • अपने category के अनुसार application fee online payment करें।
  • आवेदन पूरा होने के बाद Submit बटन दबाएं और Print Out निकाल लें।

Conclusion:  इस लेख में हमने आपको Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी दी है – Online Form, Eligibility, Exam Date, Syllabus, Exam Pattern और Admission Process। अगर आप Bihar B.Ed Admission 2025 में शामिल होना चाहते हैं, तो समय पर आवेदन जरूर करें और पूरी तैयारी के साथ परीक्षा दें।

अधिक जानकारी और अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Bihar Integrated BEd Entrance Exam 2025 – Important Links

Links Click Here
Apply Online Click Here to Apply
Applicant Login Click Here To Login
Download Advertisement Click Here For Notification
Download Prospectus Click Here
Official Website Visit Here

 

Leave a Comment